.
उनसे मेरा कहना है कि मुस्लिम यहाँ इसलिए आक्रमण कर पाए , क्योंकि पहले भारत कोई संयुक्त देश नहीं था, न ही कोई संयुक्त भारत की सेना थी जैसे आज हैं.....
संयुक्त देश की जगह यहाँ चितौड, मेवाड, जैसलमेर जैसी सैकड़ों छोटी छोटी रियासते थी, जिनके अपने शासक थे.. और ये छोटी छोटी रियासतें आपस में एक दूसरे से लड़ती रहती थी,
इसलिए मुस्लिम और ब्रिटिश आक्रमणकारी एक रियासत पर एक बार में हमला करते थे, क्योंकि जब एक रियासत पर हमला होता था तो दूसरी रियासत पहली रियासत की मदद नहीं करती थी..
दूसरे हिन्दुओं में एक हिस्सा हमेशा से जयचंदो और गद्दारों का रहा है , ये गद्दार हिन्दू लालच में या अपने प्रतिद्वंद्वी को निपटाने के लिए बाहरी आक्रमणकारियों का साथ देते थे,
मुगलों और अंग्रेजों के दरबार और सेना में ये गद्दार हिन्दू लालचवश शामिल रहते थे और अपनों के खिलाफ लड़ते थे...
इसी वजह से मुस्लिम और ब्रिटिश आक्रमणकारी सफल हुए क्योंकि उनका पाला कभी संयुक्त हिन्दू समाज या संयुक्त भारत देश की संयुक्त सेना से नहीं पडा.....
खैर लेकिन मुगलों की इतनी हुकूमत के बावजूद भी हमने इस्लाम की स्थापना करने आए उन्हीं मुगलों को यही गाड कर रख दिया, आज उनके महल वीरान हैं और उनके वशंज या तो भीख मांग रहे हैं या सड़कों पर कोई छोटा मोटा काम कर रहे हैं....
वो कहते है न जिंदा कौमे राख से भी उबरकर खड़े होने का माद्दा रखती हैं , ठीक ऐसे ही सदियों तक इतने आक्रमण झेलने के बावजूद हिन्दू समाज आज भी खड़ा है, जैसे सदियों के आक्रमण झेलने के बावजूद यहूदी समाज खड़ा है...
वैसे भी अमेरिका, भारत और चीन इन तीनों देशों पर इतिहास में बाहरी आक्रमणकारियों ने हमले किए, वहां हुकूमत की, लेकिन इनमें से आज दो तो महाशक्ति हैं ओर एक उभरती महाशक्ति हैं...
.
जहाँ तक मुस्लिमो की बहादुरी की बात है,तो डेढ़ अरब होने के बावजूद मुस्लिमो की दुनिया में क्या स्थिति है, हर जगह मार खा रहे है ...
जरा देखो मुस्लिम पौपुलेशन ने डेढ अरब होकर भी क्या उखाड़ लिया ?? मुस्लिम देशो मे मुस्लिम लोगो के घरो मे घुसकर मुस्लिमो को ठोका जाता है,मुस्लिमो का सफाया किया जाता है...
अस्सी लाख यहूदी के इजराइल से पूरे अरब और मुस्लिम दुनिया को खूनी बवासीर होती हैं....
लेकिन हिन्दुओं की उदारता के बावजूद भी उन्हें साम्प्रदायिक बोलकर कोसते हो, हर वक्त आरएसएस-2 करते रहते हो, अरे बमुश्किल 5% हिन्दू भी आरएसएस या हिन्दूवादी नहीं है, फिर भी दिन रात तुम्हें आरएसएस की वजह से बवासीर होती हैं....खैर जितना ज्यादा आप अपना कट्टरपना दिखाओगे,उतना ही ज़्यादा कट्टर हिंदू होते चले जायेंगे ....
और जिस दिन बहुसंख्यक हिन्दू कट्टर बन गए और ये देश दूसरा इजराइल बन गया तो तब पता चलेगा कट्टरता क्या होती हैं और पागल मजहबी शान्तिदूतो का कैसे इलाज किया जाता है......
अमित कुमार शुक्ला ''प्रचण्ड''
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
+91-8052402445
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें