Baba Prachand Nath

Baba Prachand Nath
Amit Shukla GKP

रविवार, 6 सितंबर 2015

भारत बदल रहा है बेहतर होगा, आप भी बदल जाएं

वो कहते हैं..
हिंदुओं में सती प्रथा थी
कोसते हैं इस पर..
.


तो मैं पूछता हूं
सती प्रथा का जिक्र तो करते हो
लेकिन कभी
जौहर की बात नहीं करते..?
वो क्या पाकिस्तानी महिलाएं करती थीं..?
कौन थे उसके जिम्मेदार..
वो कौन से इस्लाम के अनुयायी थे..?
क्या वो बर्बर थे..?
शिक्षित और सभ्य थे.?.
दूषित इतिहास का बचाव संभव नहीं है मित्रों..
व्यर्थ प्रयत्न ना करें,,
.
सनातन स्वयं को लगातार संशोधित करता है..
और यह संशोधन भीतर समाए चेतना से करता है.
राजा राम मोहन राय हों या फिर ईश्वर चंद विद्यासगर हों..
ये सभी सनातन की चेतना से उबरे..
किसी बाहरी या विदेशी चेतना के नायक नहीं थे ये..
.
भ्रूण हत्या के भी खिलाफ है भारत
मैं खुद एक बेटी का बाप हू.
इकलौती बेटी का..
बेटे की चाह में दस नालायक औलादें पैदा कर भारत पर बोझ नहीं बना..
मैं भारत हूं...
.
हम सती से उबर गए
और तुम
चौदह सालों में बुरके से ना निकल पाए...
जड़ कौन..? 
आप या मैं..?
.
भारत बदल रहा है
बेहतर होगा, आप भी बदल जाएं
‪#‎भारत_बदल_रहा_है‬





गोरखपुर उत्तर प्रदेश
+91-8052402445

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें