Baba Prachand Nath

Baba Prachand Nath
Amit Shukla GKP

रविवार, 6 सितंबर 2015

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी कहते है मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी कहते है मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है...?? क्या मुसलमानो के साथ भेदभाव हो रहा है ??
- गैस सिलेण्डर मंहगा मिलता है ?
- राशन कार्ड , आधार , पेन कार्ड नही बनता है ?
- वोट देने का अधिकार नही है ?
- अस्पतालो मे इलाज नही होता है ?
- उनके घरो मे पानी- बिजली जैसी सुविधाये नही मिलती है ?
- रेल , बस, हवाई यात्राओ पर रोक है ?
- चार शादी ओर ढेरो बच्चे पैदा करने पर रोक है ?
- बात बात पर फतवे जारी करने पर रोक है ?
- पर्यटक स्थलो , सिनेमा देखने पर रोक है ?
- पाकिस्तान के मेच जीतने पर पटाखे बजाने पर रोक है ?
- मदरसो मे कुरान शरीफ के पठन- पाठन पर रोक है ?
- क्या हज पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद हो गई है ?
- उनके त्योहार ,उत्सव मनाने पर कोई रोक है ?


आखिर ये भेदभाव कहा है ?
अगर भारत में मुसलमानों से भेदभाव हो रहा होता तो जो 1947 में मुस्लिमो की आबादी 7% थी वह 2015 में 24% न होती... दुनिया में कही किसी भी धर्म को सब्सिडी नहीं मिलती है केवल भारत में ही मुस्लिम धर्म को सब्सिडी मिलती है..... भेदभाव की बात करता है साला भेदभाव का मतलब ये है की 1947 में पकिस्तान की हिन्दू आबादी 11% थी जो 2015 में 1% रह गयी है.....
भेदभाव तो टुकड़ो-टुकडो मे बटें हिंदू समाज के साथ हो रहा है , जिन्हे इन काले अंग्रेजो ने जाट , राजपूत, बनिया , बामन, मोची, सुनार , लुहार , सिंधी , पंजाबी , जेन, कायस्थ , सुथार , बलाई , सरदार और ना जाने कितने टुकड़ो मे बांट कर इनका हक छीनकर बांट दिया है - मगर अगर हम सच लिखेंगे तो कुछ लोग कहेंगे की अदिति भेदभाव करती हैं .....मगर सच को ना कोई छुपा सकता है और ना कोई बदल सकता है.…सबका साथ सब का विकास भारत के तरक्की के लिए जरुरी है और उसी रास्ते पर सरकार चल रही है.…!!!



गोरखपुर उत्तर प्रदेश 
+91-8052402445 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें