जल बोर्ड के टैंकर घोटाले में 400 करोड़ के घपलेबाजी में घिरी भ्रष्टाचार की आरोपी शीला दीक्षित को बचाने के लिए अपने कानून मंत्री कपिल मिश्रा को हटा कर अरविंद केजरीवाल ने मेरी पुस्तक में हुए हर उस खुलासे को सही साबित कर दिया कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए बहुत तरीके से सोनिया गांधी की टीम द्वारा लांच किया गया था।
केजरीवाल व शीला का बेटा संदीप दीक्षित एक साथ NGO फिल्ड में काम करते थे। बोर्ड फाउंडेशन ने केजरीवाल-सिसोदिया के Ngo को करीब 4 लाख अमेरिकी डॉलर व संदीप दीक्षित के Ngo को करीब 6.50 लाख डॉलर उपलब्ध कराया था।
मेरी वर्तमान पुस्तक ' स्वामी रामदेव: एक योगी -एक योद्धा' में भी आपको तिथिवार सबूत के साथ कांग्रेस-केजरीवाल गेम प्लान की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आज कांग्रेसी भ्रष्टाचार को बचाने के लिए केजरीवाल के हर उठते कदम से मेरी पुस्तक में लिखी हर बात सही साबित होती जा रही है!
मुझे सुकून है कि मैं इस लोमड़ी की हकीकत को पढे-लिखे और पूर्वग्रह मुक्त कुछ लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहा। मेरा लक्ष्य पतंजलि के 5000 स्वदेशी स्टोर के जरिए इस पुस्तक को हर गाँव तक पहुँचाने का है, ताकि 2019 में जब यह लोगों से वोट मांगने जाए तो लोग इसे दौड़ा लें!
केजरीवाल व शीला का बेटा संदीप दीक्षित एक साथ NGO फिल्ड में काम करते थे। बोर्ड फाउंडेशन ने केजरीवाल-सिसोदिया के Ngo को करीब 4 लाख अमेरिकी डॉलर व संदीप दीक्षित के Ngo को करीब 6.50 लाख डॉलर उपलब्ध कराया था।
मेरी वर्तमान पुस्तक ' स्वामी रामदेव: एक योगी -एक योद्धा' में भी आपको तिथिवार सबूत के साथ कांग्रेस-केजरीवाल गेम प्लान की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आज कांग्रेसी भ्रष्टाचार को बचाने के लिए केजरीवाल के हर उठते कदम से मेरी पुस्तक में लिखी हर बात सही साबित होती जा रही है!
मुझे सुकून है कि मैं इस लोमड़ी की हकीकत को पढे-लिखे और पूर्वग्रह मुक्त कुछ लोगों तक पहुंचाने में कामयाब रहा। मेरा लक्ष्य पतंजलि के 5000 स्वदेशी स्टोर के जरिए इस पुस्तक को हर गाँव तक पहुँचाने का है, ताकि 2019 में जब यह लोगों से वोट मांगने जाए तो लोग इसे दौड़ा लें!
अमित कुमार शुक्ला ''प्रचण्ड''
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
+91-8052402445
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें